कांकेर। जिले के कोयलीबेड़ा थाना अंर्तगत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम बदरंगी में डीएफ और बीएसएफ के जवान सर्चिगं के दौरान जवानों ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए अलग-अलग तीन-तीन किलो के दो कुकर बम बरामद किया है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम बदरंगी में नक्सलियों द्वारा आईईडी बम प्लान्ट कर जवानों को नुकसान पहुंचाने की नाकाम कोशिश की गई थी, जिसे सर्चिगं के दौरान शुक्रवार की शाम को बीएसएफ व डीएफ के जवानों द्वारा सतर्कता व सावधानी पूर्वक सर्चिगं कर नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गये बम को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया गया है।





