Breaking Newsछत्तीसगढ़बस्तर

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने फिर मचाया आतंक, मोबाइल टावर में लगाई आग….

दंतेवाड़ा। जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने हर्राकोडेर गांव में लगे मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। ये क्षेत्र अबुझमाड़ का क्षेत्र है। जहां नक्सलियों ने टावर को निशाना बनाया है, ये गांव बारसूर से नारायणपुर जाने वाले मार्ग पर है।

 

चुनाव में बैकफुट पर रहने वाले नक्सली हुए आक्रमक

 

दंतेवाड़ा में चुनाव के दौरान बैकफुट में रहने वाले नक्सली अब प्राइवेट और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। रविवार की रात भांसी में जमकर उत्पात मचाने के बाद नक्सलियों ने मोबाइल टावर में की गई आगजनी के बाद प्रेस नोट जारी किया। नक्‍सलियों ने इसकी जवाबदारी लेते हुए बैलाडिला से दंतेवाड़ा के बीच बन रही सड़क का विरोध किया है। अब एक बार बार फिर मोबाइल टावर में आगजनी कर दी है, जिससे बड़ी आबादी को नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ेगा।

Back to top button
close