छत्तीसगढ़स्लाइडर

(जरूरी खबर) रायपुर : राजधानी के इस क्षेत्र में रहने वालों को आज यानी शनिवार शाम को नहीं मिलेगा पानी…क्योंकि

रायपुर। शहर के डीडी नगर सेक्टर-1 में स्थित पानी टंकी की सफाई का कार्य शनिवार को किया जा रहा है, जिसके कारण शाम की पाली में इस क्षेत्र में पानी की सप्लायी प्रभावित रहेगा।
शहर में गंदे पानी से पीलिया के मामले सामने आने के बाद नगर निगम प्रशासन ने अब शहर की पानी टंकियों को बारी-बारी से सफाई करने का अभियान छेड़ दिया है। इस अभियान के तहत महापौर एजाज ढेबर ने शुक्रवार को जहां रावणभाटा फिल्टर प्लांट में अपनी मौजूदगी में सफाई करवाई थी, वहीं आज नगर निगम जल विभाग द्वारा डीडी नगर सेक्टर -1 की पानी टंकी की सफाई करवाई जा रही है। इस पानी टंकी से सुबह पानी की सप्लाई करने के बाद से यहां सफाई का कार्य शुरू किया गया है, जो शाम तक चलेगा। इस सफाई कार्य के कारण इस पानी टंकी में जल का भराव नहीं हो पाएगा, जिसके कारण शाम की पॉली में लोगों को पानी नहीं मिल पायेगा। रविवार को इस टंकी से पुन: पानी सप्लायी शुरू कर दी जाएगी। ज्ञात हो कि महापौर ने निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने हरसंभव आवश्यक कदम उठाए जाए। इसमें कोई लापरवाही सहन नहीं किया जाएगा।

Back to top button