क्राइमदेश -विदेशवायरल

स्कूल के बाथरूम में मिला सेनेटरी पैड, टीचर ने उतरवाए छात्राओं के कपड़े…

पंजाब के एक सरकारी स्कूल के महिला शौचालय में सेनेटरी पैड मिलने से बौखलाई अध्यापिका ने 18 छात्राओं के कक्षा में आधे कपड़े उतरवा दिए। छात्राओं ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो हंगामा मच गया। मामले की एसएमसी कमेटी और प्रशासन को सूचना दी गई है।

शनिवार को एसडीएम सहित सरकारी महिला चिकित्सक और डीईओ ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है। एसडीएम पूनम सिंह ने मामले की निंदा करते हुए कमेटी को शीघ्र ही जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। वहीं आरोपी अध्यापिका घटना के बाद से फरार है।



बुधवार को एक सरकारी मिडिल स्कूल के महिला शौचालय में इस्तेमाल किया गया सैनेटरी पैड मिला। इससे गुस्साई स्कूल अध्यापिका ने आठवीं कक्षा की छात्राओं को बुलाकर सातवीं की करीब 18 छात्राओं के कपड़े कक्षा में ही उतरवा दिए। लड़कियों ने घर जाकर परिजनों को बताया। इसके बाद अभिभावक स्कूल पहुंचे और मुख्य अध्यापिका कुलदीप कौर को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताई। इसके बाद अभिभावकों ने एसएमसी कमेटी और प्रशासन को जानकारी दी। पीडि़त छात्राओं के बयान दर्ज किए गए। छात्राओं के अभिभावकों का कहना है कि दो दिन से उनकी लड़कियां स्कूल नहीं जा रही हैं। आरोपी अध्यापिका भी घटना के बाद से फरार है। उससे संपर्क भी नहीं हो रहा है।

यह भी देखें : राम मंदिर पर बोले योगी… दिवाली के बाद शुरू होगा काम… 

Back to top button
close