
रायपुर। प्रदेश के दो आदिवासी नेताओं ने सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद थे। लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में प्रदेश अध्यक्ष और एक मंत्री पद को लेकर कवायद तेज हो गई हैं।
प्रदेश में कई तरह की चर्चाएं चल रही है जिनमें संगठन के प्रभारी और मंत्री को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कौन संगठन की कमान संभालेगा और कौन मंत्री बनेगा। यह जरूर कयास लगाया जा रहा है कि किसी आदिवासी को प्रदेशाध्यक्ष बनाया जा सकता हैं।
प्रदेश के दो विधायक मोहन मरकाम और मनोज मंडावी ने पीएल पुनिया की मौजूदगी में राहुल गांधी से भेंट की है। इस भेंट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। जिसके मुताबिक हो सकता है कि इन दोनों में से किसी को मंत्री की जवाबदारी सौंपी जाए।
यह भी हो सकता है कि प्रदेश अध्यक्ष इनमें से कोई हो। वहीं अमरजीत भगत का नाम प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव के बाद से चल रहा है लेकिन अभी तक स्थिति साफ नहीं है। दिल्ली को यह फैसला करना है कि कौन सा व्यक्ति किस जिम्मेदारी को संभालेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी दिल्ली जाना था लेकिन उनकी माता का स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्होंने दौरा रद्द कर दिया हैं। हो सकता है कि इससे नियुक्ति में देरी हो। आलाकमान भी प्रदेश की सहमति के बिना कोई भी निर्णय नहीं लेगा।
यह भी देखें :