वायरल
VIDEO : बीच सड़क पर आ जाए शेरों का झुंड…तो…ये तो होना ही था…

खुले में एक शेर ही दिख जाए तो लोगों के पसीने छूट जाते हैं…लेकिन जरा कल्पना कीजिए आप कार से सडक़ पर जा रहे हों और अचानक शेरों का झुंड आ जाए तो क्या होगा…पर ऐसा हुआ है, साउथ अफ्रीका के क्रुगर नेशनल पार्क में।
जहां सडक़ों पर एक साथ चार शेर नजर आए तो पूरा ट्रैफिक जाम हो गया। इसी बीच एक कार चालक ने इसका वीडियो भी बनाया। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शेरों की वजह से सडक़ पर ट्रैफिक जाम होता दिख रहा है।
इस वीडियो को Lions Of Kruger Park के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है। इसे एक कार सवार व्यक्ति ने ही रिकॉर्ड किया है। वीडियो के मुताबिक, करीब 4 शेर अचानक सडक़ पर आ गए. इसकी वजह से कई लोग काफी डर गए थे।
यह भी देखे : प्रियंका, दीपिका-रणवीर और कपिल के बाद ये बंधने जा रहे शादी के बंधन में….