
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दीपक पटेल द्वारा महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। श्री तिवारी का कहना है कि पूर्व विधायक श्री पटेल द्वारा महात्मा गांधी के संबंध में एक टिप्पणी की गई थी, जिसमें कहा गया कि महात्मा गांधी ने देश का बंटवारा करवाया है, यह टिप्पणी देश की आजादी के महानायक महात्मा गांधी अपमान करने जैसा है।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी राजनैतिक व्यक्ति पर जो पहली गोली चली थी वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर चलाई गई थी। इससे पहले राजनैतिक हत्याकांड के आरोपी नाथूराम गोड़से के बारे में सर्वविदित है कि उसकी विचारधारा संघ और भाजपा पोषित थी। समय-समय पर बापू के हत्यारे नाथूराम को भाजपाई महिमामण्डित भी करते रहते हैं, पूर्व विधायक दीपक पटेल का यह बयान उसी ओर इशारा करता है।