यहां हैं 10वीं पास के लिए नौकरियां, बिना परीक्षा के हो रही भर्ती… आज आवेदन की लास्ट डेट…

नई दिल्ली. NPCIL Apprentice Jobs 2021 : न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां हैं. एनपीसीआईएल भर्ती 2021 के तहत अप्रेंटिस की 107 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर करना है. एनपीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती 2021 के अनुसार, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, वेल्डर और कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती होनी है.
एनपीसीआईएल भर्ती 2021 की वैकेंसी का विवरण
फिटर- 30 पद
टर्नर- 04 पद
मशीनिस्ट- 04 पद
इलेक्ट्रिशियन- 30 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 30 पद
वेल्डर- 04 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 05 पद
अप्रेंटिस भर्ती में आरक्षण
एनपीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती 2021 में 18 सीटें एससी के लिए, 13 एसटी के लिए, 21 ओबीसी, 10 इडब्लूएस के लिए आरक्षित हैं. इस तरह 45 सीटें अनारक्षित हैं. वहीं, कुल 107 सीटों में से 04 सीटें दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं.
आयु सीमा-
कम से कम 14 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष. आयु सीमा में एससी को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट मिलेगी.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता-
10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए.
प्रतिमाह इतना मिलेगा स्टाइपेंड
एक साल का आईटीआई कोर्स किया होने पर 7700 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा. यदि दो साल का आईटीआई किया है तो स्टाइपेंड 8855 रुपये प्रति माह मिलेंगे.
कैसे करें आवेदन
-सबसे पहले कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की वेबसाइट http://www.apprenticeship.org/ या https://apprenticeship.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है.
-इसके बाद इस्टेबलिशमेंट रजिस्ट्रेशन संख्या मिल जाएगी
– अब https://www.npcilcareers.co.in/ पर जाएं और आवेदन करें