छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

आदिवासियों की चिंता दूर करने मुख्यमंत्री ने की पहल…बैलाडिला पहाड़ पर खनन का मामला…सांसद ने प्रदर्शन स्थल पर जाकर प्रतिनिधि मंडल से की चर्चा…

रायपुर। प्रदेश के दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा स्थित बैलाडिला की पहाड़ पर खनन को लेकर आदिवासियों के आक्रोश को दूर करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आवश्यक पहल की है। कल उन्होंने इस संबंध में बस्तर के नवनिर्वाचित सांसद दीपक बैज से बातचीत की और धरना स्थल पहुंचकर आंदोलनकारियों से बात करने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस पहल पर सांसद श्री बैज कल बैलाडिया पहुंचकर इस संबंध में आंदोलनकारियों से भेंट की और उनकी मांगों को गंभीरता से सुना और समझा। श्री बैज न केवल आंदोलनकारियों से बातचीत की बल्कि कल 11 जून को वे आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि मण्डल के साथ रायपुर भी आ रहे हैं।





WP-GROUP

श्री बैज प्रतिनिधिमण्डल के साथ मुख्यमंत्री श्री बघेल से भेंट करेंगे ताकि आदिवासियों की मांगों सहित सभी पहलुओं पर मुख्यमंत्री के समक्ष विचार-विमर्श कर उसका समुचित समाधान निकाला जा सके।

यह भी देखें : 

पेशी से लौट रहे पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त… 2 पुलिस कर्मी की मौत…एक घायल…3 आरोपी भी गंभीर…

Back to top button