
महासमुंद: स्नातक की खाली सीट के लिए शनिवार को विश्व विद्यालय ने तीसरी सूची जारी कर दी है। सूची जारी होते ही महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए भीड़ उमड़ी रही। देर शाम तक शुल्क जमा कर विद्यार्थी प्रवेश ले रहे थे। जिला मुख्यालय के शीर्ष महाविद्यालय महाप्रभु वल्लभाचार्य में बीए, बीसीए व डीसीए की सीट खाली है।
शेष विषयों की सीट फूल हो गई है। इसी प्रकार जिले के अन्य महाविद्यालयों में अभी भी बीए, बीएससी, बीकॉम, डीसीए व बीसीए की सीट खाली है। दूसरे चरण के बाद भी सीट फूल नहीं हो पाई थी। 2 सितंबर के बाद प्राचार्य प्राप्त आवेदनों की मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश लेने वाले थे, लेकिन अचानक रविवि प्रबंधन में तीसरी सूची जारी करने के लिए पोर्टल को ओपन कर दिया, जिसकी वजह से प्राचार्यों को प्रवेश प्रक्रिया रोकनी पड़ी।
7 से 10 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल ओपन किया गया था। इस दौरान शेष विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इस संबंध में माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश देवांगन ने बताया कि खाली सीट के लिए तीसरी सूची शनिवार को जारी की गई है। ये बच्चे 17 सितंबर तक प्रवेश ले सकते हैं। इसके बाद भी यदि सीट खाली रही तो 30 सितंबर तक कुलपति के विशेष आदेश के तहत प्रवेश दिया जाएगा।
सुबह से महाविद्यालय में प्रवेश के लिए लगी रही भीड़
सूची जारी होने की सूचना मिलते ही महाविद्यालय में सुबह से विद्यार्थी दस्तावेज लेकर पहुंच गए थे। सूची जारी होने के बाद जिन विद्यार्थियों के नाम मेरिट के आधार पर आया वे तुरंत शुक्ल जमा कर प्रवेश लिया। शाम तक महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की भीड़ देखी गई।
तीसरी सूची जारी होने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि इस बार सीट खाली नहीं रहेगी, क्योंकि शीर्ष महाविद्यालयों में भरने वाले विद्यार्थियों की संख्या अब कम हो गई है। जिले के विद्यार्थी ही अपने-अपने जगहों के महाविद्यालय में आवेदन किया है। बता दें कि तीसरी सूची का भी कटऑफ 80 प्रतिशत तक गया है।
इस बार 12 वीं में विद्यार्थियों के अच्छे अंक आने के कारण महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए जिले में रहने वाले विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।