छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: विधायक ने अपने समर्थकों समेत घेरा सिटी कोतवाली… TI को हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन…

टीआई को हटाने की मांग को लेकर विधायक प्रमोद शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ सिटी कोतवाली का घेराव कर दिया है।

आरोप यह हैं कि, उनके एक कार्यकर्ता को जबरन जुआ एक्ट और वसूली का आरोप लगाकर उसे अंदर कर दिया गया है। इस बात से नाराज विधायक ने अपने समर्थकों के साथ सिटी कोतवाली का घेराव कर टीआई को हटाने की मांग कर रहे है।

कुछ दिन पहले ही कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव ने एक युवक को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। इस बात की जानकारी जब विधायक प्रमोद शर्मा को हुई तो वो अपने समर्थकों के साथ सिटी कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर प्रदर्शन करने लगे।

इस दौरान उनके समर्थकों ने टीआई महेश ध्रुव के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी की। विधायक ने मांग की हैं कि टीआई महेश ध्रुव को हटाया जाए, नही तो आने वाले दिनों में भी इसी तरह का प्रर्दशन जारी रखेंगे।

Back to top button
close