छत्तीसगढ़: लॉकडाउन का उल्लंघन…मस्जिद में नमाज पढ़ते 8 गिरफ्तार…

रायगढ़। जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने का एक और मामला सामने आया है। भैयाथान थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुर में छोटी मस्जिद में कुछ लोगों को एक ही कमरे में बैठकर नमाज पढ़ते हुए पकड़ा गया है। मामले में सरगुजा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
तहसीलदार प्रतीक जायसवाल के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर रही हंै।
इस दौरान सूचना मिली की ग्राम सोनपुर छोटी मस्जिद में कुछ लोग एकत्रित होकर नमाज अदा कर रहे हैं। सूचना पर तहसीलदार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची तो मस्जिद के एक कमरे में आठ लोग मिले।
पुलिस ने मामले में मुनीरूददीन, बदरूददीन, शरीफ मो., नफीलुददीन, अमीनउददीन, अब्दुल रहमान, गुलाम नबी सभी सोनपुर तथा सदर मो.सदीक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। सोनपुर छोटी मस्जिद में आदेश की अनदेखी की गई है इसलिए तहसीलदार की रिपोर्ट पर अपराध कायम किया गया है।