क्राइमछत्तीसगढ़

मानसिक संतुलन बिगड़ा, पीएसओ ने चार को गोली मारी, खुद कर ली खुदकुशी

बालोद। एक सुरक्षा अधिकारी ने चार लोगों को गोलियां चलाई और खुद आत्महत्या कर ली। बालोद जिले का रहने वाला पोखराम चंद्रवंशी वर्तमान में राजनांदगांव में पदस्थ था। जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गांधी के निज सुरक्षा अधिकारी के रूप में उसकी ड्यूटी थी।
जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक बीती रात करीब चार बजे पीएसओ पोखराम को दिमाग में अचानक पागलपन सवार हो गया। वह अपना संतुलन खो बैठा।


उसे इलाज के लिए गुरुर में एक बैगा के पास ले जा रहे थे। रास्ते में संबलपुर के पास पीएसओ पोखराम गाड़ी उतर गया और भागने लगा। गांव में पहुंचने के बाद एक व्यक्ति के ऊपर उसने गोली चला दी। दौड़ते हुए वह एक घर में पहुँचा और दरवाजा खटखटाया और वहां मौजूद तीन लोगों पर गोलिया चाल दी। उन पर गोलियां चलाने के थोड़ी देर बाद पोखराम ने खुद पर भी गोली चला दी। अचानक इस तरह घटना होने से गांव में दहशत फैल गई है। गांव के चार लोगों बिना कारण मौत की नींद सो गए।

यहाँ भी देखे – बालोद में 54 भेंड़ों की मौत, 6 घायल और 20 लापता

Back to top button
close