छत्तीसगढ़स्लाइडर

बलरामपुर: थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव की नगर वासियों ने दी ससम्मान विदाई…

बलरामपुर,पवन कश्यप: रामानुजगंज थाना में एक साल तक पदस्थापित रहने के बाद थाना प्रभारी सुरेन्द्र श्रीवास्तव का बस्तर संभाग में तबादला हो गया है। आज रविवार को रामानुजगंज थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इसमें थाना प्रभारी को गुलदस्ता भेंट कर एवं उपहार देकर विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम में SDOP नितेश गौतम,नवपदस्थ थाना प्रभारी सुरेन्द्रउइके, मनोजसिंह, राजकुमारकश्यप, वरिष्ट पत्रकार बैजनाथ केशरी, दयाल विस्वास,जे.पी.कुजुर,अश्विनी पाण्डेय,अजय पाल,विनोद मरावी,नरेन्द्र सिंह,विनय भगत,विकास कुजुर,विजय पैकरा,रामकुमार भगत,पटेल जी,कैलाश यादव,जितेंद्र सिंह, जाशु केशरी सहित थाना के सभी महिँला स्टाफ एवं नगर के गणमान्य नागरिक आदि मौजूद थे।

इस दौरान श्री श्रीवास्तव द्वारा रामानुजगंज थाना क्षेत्र में किए गए बेहतर कार्यों की चर्चा की गई।

Back to top button
close