छत्तीसगढ़

रायपुर: टिकरापारा स्वीपर कॉलोनी के 29 परिवारों को व्यवस्थापन कराने में निगम प्रशासन को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत…लोगों ने चक्काजाम भी किया…

रायपुर। नगर निगम रायपुर प्रशासन को शहर के टिकरापारा स्वीपर मोहल्ले के जर्जर बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को अन्यत्र जगह पर व्यवस्थापन कराने में आज भारी मशक्कत करनी पड़ी। मोहल्ले के लोगों को मठपुरैना सिमरन सिटी में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत बने मकानों में शिफ्ट किया जा रहा था लेकिन वे इसके विरोध करते हुए कई घंटों तक प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया। हालांकि समझाईश के बाद 27 परिवारों का व्यवस्थापन कराया गया।



निगम का नगर निवेश उडऩदस्ता आज अधिकारियों के दल-बल के साथ जोन-4 क्षेत्र में आने वाले नरैया तालाब के समीप की निगम टिकरापारा स्वीपर कालोनी के अत्यंत जर्जर व आवास के लिए खतरनाक हो चुके आवासीय परिसर के मकानों में निवासरत परिवारों में ब्लाक 1 एवं उससे लगकर झोपडिय़ों में रह रहे सभी 29 परिवारों के लोगों को जनजीवन सुरक्षा हेतु अभियान चलाकर निगम वाहन व श्रमिकों की सहायता से मठपुरैना सिमरन सिटी में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के नये पक्के सुविधा युक्त मकानों में व्यवस्थापन देने की कार्यवाही पूर्ण की गई। हालांकि निगम की इस कार्यवाही का यहां रहने वाले लोगों ने पहले जमकर विरोध किया।

विरोध स्वरूप लोगों ने प्रदर्शन करते हुए मुख्य सड़क पर चक्काजाम भी कर दिया, जिससे यहां आवागमन काफी देर तक प्रभावित रहा। प्रदर्शनकारियों को मनाने में निगम प्रशासन के अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों को भी आगे आना पड़ा। कई घंटों के बाद प्रदर्शनकारियों को मनाते हुए निगम अमले ने वहां निवासरत 29 परिवारों को मठपुरैना सिमरन सिटी के नये पक्के मकानों में व्यवस्थापन कराया गया। जिन परिवारों को व्यवस्थापन कराया गया उसमें 21 परिवार ब्लॉक 1 के मकानों में निवासरत थे। जबकि 8 ऐसे परिवार थे जिन्होंने ब्लाक 1 से लगाकर झोपडिय़ां बना ली थी।
WP-GROUP

जोन 4 कमिश्रर ने बताया कि व्यवस्थापन की कार्यवाही पूर्ण कर ब्लाक 1 के खाली कराये गये मकानों को नगर निगम द्वारा आज संध्या तोड़कर हटाने की कार्यवाही की गई। टिकरापारा स्वीपर कालोनी में ब्लाक 1 को मिलाकर कुल 6 ब्लाक है। इन 6 ब्लाकों सहित उससे लगकर झोपडिय़ों को मिलाकर कुल 434 परिवार सर्वे सूची के अनुसार वहां निवासरत है। जिनमें से 29 परिवारों को आज प्रधानमंत्री आवास योजना के मठपुरैना सिमरन सिटी के रिक्त मकानों में व्यवस्थापन का कार्य पूर्ण किया गया है।

शेष बचे 5 ब्लाकों में निवासरत एवं उससे लगकर परिसर क्षेत्र में निवासरत व सर्वे सूची में शामिल सभी प्रभावित परिवारों को जनजीवन सुरक्षा हेतु अत्यंत जर्जर व आवास के लिए खतरनाक हो चुकी टिकरापारा स्वीपर कालोनी के जर्जर मकानों से ब्लाक 1 की तर्ज पर ले जाकर नये पक्के सुविधा युक्त मकानों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत व्यवस्थापन देने की कार्यवाही आगे भी जनजीवन सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नगर निगम द्वारा जारी रखी जायेगी |

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: इन वाहनों का एक अप्रैल से नहीं होगा पंजीयन…परिवहन आयुक्त ने अपू्रवल के लिए लंबित समस्त प्रकरणों को 29 फरवरी तक जमा कराने दिए निर्देश..

Back to top button