
कवर्धा। दो बच्चों का पिता अपनी प्रेमिका के साथ पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की रिपोर्ट कुकदूर थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कुकदुर थाना क्षेत्र के पोलमी गांव में पेड़ पर एक महिला व एक व्यक्ति की लटकी लाश को देखकर आसपास के लोग जमा हो गए।
घटना की सूचना किसी ने थाने में दिया तो पता चला कि मृतक जयसिंह पहले से ही शादीशुदा है उसके दो बच्चे पत्नी हैं व गांव की ही एक अविवाहित महिला से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस आत्महत्या का कारण युवक के शादीशुदा होने की बात को लेकर दोनों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों व गांव वालों से पूछताछ कर घटना की जांच कर रही है।
यह भी देखें :