क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

कपड़ा व्यवसायी से कई लीटर पेट्रोल बरामद…

कोरबा। जहां एक तरफ देश भर मेें तेल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, आगामी 10 सितंबर को भारत बंद का भी आव्हान किया गया है। वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल की जमाखोरी भी शुरू हो गई है। कुछ ऐसा ही मामला प्रदेश के कोरबा जिले के दर्री से सामने आया है जहां पुलिस ने एक कपड़ा दुकान से 15 लीटर पेट्रोल जब्त किया है। दुकान संचालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।


पुलिस के मुताबिक दर्री थाना अंतर्गत गोपालपुर सामुदायिक भवन के सामने पंचराम साहू द्वारा कपड़ा दुकान का संचालन किया जाता है। क्षेत्र में कल दर्री पुलिस गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस को पता चला कि उसके कपड़ा दुकान से ज्वलनशील पदार्थ की तेज दुर्गंध आ रही है। इस आधार पर उसके दुकान की जांच की गई। जिसमें 15 लीटर पेट्रोल बरामद किया गया। साथ ही एक चाड़ी व पाइप भी पुलिस ने जब्त किया है।

यह भी देखे : Petrol-Diesel की कीमतों में आग, पहली बार पार किया ये आंकड़ा….

Back to top button
close