छत्तीसगढ़ट्रेंडिंग

सतरेंगा पर्यटन केंद्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने शासन के मंसूबों पर इस आदेश के बाद लगा ग्रहण… जाने पूरा मामला…

कोरबा : सतरेंगा के 22 एकड़ निजी भू- भाग में बालको से उत्सर्जित राखड़ डम्प करने ब्लैक स्मिथ कंपनी को दी अनुमति ,मचा बवाल,बोले ननकीराम करेंगे आंदोलन, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं कोरबा एसडीएम ने विश्व पटल पर सतरेंगा को शानदार पर्यटन केंद्र बनाने के शासन के मंसूबों पर पानी फेर दिया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की अनुशंसा एवं एनओसी पर एसडीएम कोरबा ने मुहर लगाते हुए बालको के ताप विद्युत संयत्रों से उत्सर्जित राखड़ के परिवहन का कार्य करने वाली फर्म ब्लैक स्मिथ कार्पोरेशन माइनिंग एंड एलाइड प्राइवेट लिमिटेड को ग्राम पंचायत सतरेंगा में 6 किसानों के स्वामित्व वाली साढ़े 22 एकड़ भू-भाग में फ्लाई एश(राखड़) फिलिंग( भराव) की अनुमति दे दी है। इस आदेश की प्रति वायरल होते ही शासन प्रशासन के उन दावों की हवा निकल गई है जिसमें जिले सतरेंगा को प्रदूषण मुक्त शानदार पर्यटन केंद्र बनाने का सपना दिखाया गया था। अब यहां के निवासी राखड़ भरी धूल के गुब्बार के बीच अपनी जिंदगी व्यतीत करेंगे वहीं पर्यटकों के लिए भी आने वाले दिनों में संबंधित कंपनी द्वारा डम्प किए जाने वाला राखड़ मुसीबत लेकर आएगी।

यहाँ बताना होगा कि एक तरफ राज्य शासन जहां पर्यटन केंद्र सतरेंगा को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में जुटी हुई है । सतरेंगा को संवारने विकास योजनाओं में करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं वहीं जिले में पदस्थ पर्यावरण अधिकारी एवं एसडीएम कोरबा शासन के ही मंसूबों पर पानी फेर रहे है । बालको के ताप विद्युत संयत्रों 4 गुणा 135 मेगावाट बालको कैप्टिव पॉवर प्लांट एवं 4 गुणा 300 मेगावाट थर्मल पॉवर प्लांट से उत्सर्जित राखड़ के परिवहन का कार्य करने वाली फर्म ब्लैक स्मिथ कार्पोरेशन माइनिंग एंड एलाइड प्राइवेट लिमिटेड को ग्राम पंचायत सतरेंगा में 6 किसानों के स्वामित्व वाली 22 एकड़ के विशाल भू-भाग में फ्लाई एश(राखड़) फिलिंग( भराव) की अनुमति दे दी है। इसके लिए अनुमति आदेश में उल्लेख किया गया है कि –

ग्राम सतरेंगा हल्का नंबर 5 स्थित भूमि खसरा नंबर 593 / 56 /क रकबा 0.809 हे०, दामिनी पिता गनपत लाल देवांगन,खसरा नंबर 593/21/ख /1,593/क,593/24/ख/1 रकबा क्रमशः 0.350 हे० ,0 .267 हे० 0.445 हे०सुखसिंह पिता ननका के नाम पर दर्ज है । खसरा नम्बर 593 /58 रकबा 2.2023हे०,कन्हैया व मिलनसाय फुलकुंवर के नाम पर दर्ज है। खसरा नम्बर 582/2 रकबा 2.023 हे०श्री सूरजमल पिता महेत्तर के नाम पर दर्ज है। खसरा नम्बर 593/60 रकबा 2.023 हे० बंधनसाय ,मंगलसाय पिता प्रेमसाय के नाम पर दर्ज है। खसरा नम्बर 593/56 /ख रकबा 1.215 हे० रंजीत तिवारी पिता चन्द्रशेखर तिवारी के नाम पर दर्ज है। खसरा नम्बर 593/35/ख /1 रकबा 0.195 हेक्टेयर सुखसिंह । खसरा नम्बर 594/10/ख /1रकबा 0.070 हे०सुखसिंह के नाम पर दर्ज है। इस तरह 10 विभिन्न खसरा नंबर में कुल 9.1543 हेक्टेयर (22.611 एकड़)भूमि इन 6 भू स्वामियों के नाम पर दर्ज है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471