Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बीजापुर मुठभेड़: CRPF के 2 जवान शहीद…एक घायल…क्रास फायरिंग में युवती की मौत…स्कूली छात्रा भी घायल…

बीजापुर। नक्सलियों ने शुक्रवार की सुबह बस्तर में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए। वहीं एक जवान घायल है।

क्रांस फायरिंग की चपेट में आने से एक युवती की भी मौत हो गई है। वहीं एक स्कूली छात्रा के घायल होने की खबर है। नक्सलियों ने जवानों को एम्बुश में फंसा कर हमला बोला है। घटना की पुष्टि एसपी दिव्यांग पटेल ने की है।



पुलिस सूत्रों के अनुसार भैरमगढ़ थाने से डीएफ एवं सीआरपीएफ का संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम केशकुतुल सुकानाला के निकट घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए।
WP-GROUP

नक्सली गोलीबारी में सीआरपीएफ 199वीं बटालियन के दो जवान ओपी साझी एवं महादेव पाटिल मौके पर शहीद हो गए और एक जवान मदनलाल जख्मी हो गया है। घायल जवान को भैरमगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेकाज जगदलपुर लाया गया है।

मुठभेड़ के दौरान भैरमगढ़ बाजार की ओर आ रही वाहन में सवार युवती डिब्बी तेलम को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। गोलीबारी में एक स्कूली छात्रा रिंकी हेमला जख्मी हई है, जिसे भैरमगढ़ अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

वारदात की पुष्टि करते हुए बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि घायल जवान को मेकाज रेफर किया गया है।

यह भी देखें : 

 शाम ढलते ही बार में बदल गया था ये सरकारी दफ्तर…टेबल पर बैठ गए जनता के सेवक… बंटे ताश के पत्ते… खुली बीयर की बोतलें…और…

Back to top button
close