क्राइमछत्तीसगढ़

संपत्ति विवाद पर राजनांदगांव में चली गोली, 1 की मौत

राजनांदगांव। सोमवार देर शाम शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में गोली चलने की खबर मिली है। बताया जाता है कि यहां दो भाइयों के बीच संपत्ति विवाद के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई और भतीजे के उपर गोली चला दी जिससे छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम उमर इमाम ने अपने छोटे सलीम और भतीजे अशफाक पर पिस्टल से चार गोली चला दी। घटना में सलीम के सिर और कंधे पर गोली लगी जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि अशफाक के पीठ पर गोली लगी जिसे गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी उमर इमाम ने आरोप लगाया है कि उस पर भाई-भतीजे ने मिलकर हथौड़े से जानलेवा हमला किया था, बचाव में उसने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाई।

यह भी देखें – BREAKING: बॉथटब में डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत, पीएम में खुलासा

Back to top button
close