छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

युवा कांग्रेसियों ने सौंपा विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को शिकायती पत्र…लगातार हो रही शहर में लाईट की आंख मिचौली से युवा कांग्रेसियों में रोष

रायपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में युवा कांग्रेस के बस्तर लोकसभा प्रभारी प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य के नेतृत्व में दर्जनों युवा कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंच कर विद्युत विच्छेद बेवजह कटौती और लगातार हो रही लाईट की आंख मिचौली के विरोध में शिकायती पत्र मुख्य अभियंता को सौपा, और तत्काल शहर में सुचारू रूप से विद्दुत सप्लाई बनाए रखने ठोस कदम उठाने को कहा,लगातार लाईट गोल की समस्या से पूरा बस्तर जूझ रहा है और आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है



वही बात की जाए तो प्रदेश सरकार की छवी भी इससे धूमिल हो रही है जिसके कारण युवा कांग्रेसियो में काफी रोष देखने को मिला सभी ने शिकायत पत्र सौप कर दो टूक कहा कि जनता को परेशानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, वही विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता ने इस पर विश्वास दिलाते हुए कहा कि 31 जून तक सभी तकनीकी खराबीयों को दूर कर दिया जाएगा, विभाग इस ओर गंभीर है तथा मुख्यमंत्री स्वयं इस पर नजर जमाए हुए हैं, उन्होंने कहा कि 31 जून तक परचनपाल सब स्टेशन से विद्युत सप्लाई पूरी तरह से शुरू हो जाएगी जिसके बाद बस्तर विद्युत के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा वर्तमान में बस्तर कोंडागांव और पुरूर सब स्टेशन के सहारे है जो 31 जून के बाद नहीं रहेगा!
WP-GROUP

वहीं युवा कांग्रेस के बस्तर लोकसभा प्रभारी प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य ने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी आम जनता को नहीं हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए!

युवा कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त सचिव जावेद खान ने मुख्य अभियंता से मांग की धरमपुरा जोन का एक कंट्रोल रूम(शिकायत कक्ष) शहर के अंदर भी खोले ताकी आम जन को शिकायत दर्ज कराने इतना लंबा रास्ता तय करना नहीं पड़े जिस पर मुख्य अभियंता ने बताया कि एक कंट्रोल रूम शहर के मध्य स्थित जिला पंचायत के भवन में जल्द खोलने की योजना है ताकि जनता को असुविधा ना हों! युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जीशान कुरैशी तथा विधानसभा अध्यक्ष सहनवाज खान ने भी विद्युत विभाग की कार्यशैली पर सवाल दागते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी कर्मचारी आम जनता से व्यवहारिक रवैया नहीं दिखाते जिसे विभाग ठीक करे!

यह भी देखें : 

बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा फैसला…9 साल बाद लिया निर्णय…अब लड़ेगी सभी…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471