देश -विदेश

फसलों को ‘बुरी नजर’ से बचाने किसान का सहारा बनी ‘सनी लियोनी’

लोग अपनी उन्नति और तरक्की के लिए कड़ी मेहनत तो करते ही हैं, साथ ही उसे बुरी नजरों से बचाने कई तरह के प्रयोग भी करते हैं। पर आपको जानकार ये आश्चर्य होगा कि आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले में बांदाकिंदिपल्ली गांव के एक किसान ए.चेंचू रेड्डी ने अपनी फसलों को बुरी नजरों से बचाने लाल रंग की बिकनी पहले सनी लियोनी के पोस्टर का सहारा लिया है। किसान ने खेतों के दोनों किनारों पर पोस्टर लगाए हैं और उसमें लिखा है- मुझसे जलना मत।
मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक- रेड्डी लगभग 10 एकड़ में सब्जियां उगाते हैं। कई सालों से लगातार पर फसल खराब होने की समस्या से जूझ रहे थे। फसल को बर्बाद होने से बचाने के लिए रेड्डी ने कई कई उपाए किए, मगर हर बार वह नाकाम रहे। तो लोगों ने कहा कि सड़क किनारे सब्जियों लगे होने के कारण हर आने-जाने वालों की नजर उस पर पड़ती है, तो कुछ बुरी नजरों के कारण ही फसलें बर्बाद हो रही है। इसके बाद रेड्डी को उनके एक दोस्त ने सनी लियोनी के पोस्टर लगाने की सलाह दी। तो फिर रेड्डी ने यह अनोखा फार्मूला निकाल लिया अपनी फसल को बचाने का। रेड्डी बताते हैं कि वह सनी लियोनी के फैन नहीं हैं लेकिन दोस्त के सुझाव पर उन्होंने इस पर अमल किया और रिजल्ट से वह चकित हैं। बहरहाल, किसान का यह प्रयोग क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Back to top button
close