देश -विदेशस्लाइडर

पिता ने बेटे को मोबाइल पर गेम खेलने से किया मना… तो नाबालिग ने उठाया ऐसा कदम की उड़ गए सबके होश…

कोरोना काल में जहां ज्यादातर चीजें तकनीक के बल पर चलती रहीं. इसके बाद अब इसके दुषप्रभाव भी दिखने लगे हैं. गुजरात से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.

यहां नाबालिग बेटे को मोबाइल पर गेम खेलने से मना करना पिता को भारी पड़ गया. मोबाइल गेल खेलने से मना करने पर बेटे से पिता की घर में ही गला दबाकर हत्या (son killed father) कर दी.

जानकारी के अनुसार ये घटना सूरत शहर के इच्छापोर थाना (Gujarat Police) क्षेत्र में आने वाले कवास गांव में रहने वाले अर्जुन अरुण सरकार के हुई. अर्जुन सरकार अपनी पत्नी और बेटे के साथ यहां एक घर में रहते थें. मंगलवार को अर्जुन अरुण को उसकी पत्नी डॉली ने बेहोशी की हालत में सूरत के नए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टरों के शक के बाद खुला मामला
पत्नी डॉली और उनके नाबालिग बेटे ने अस्पताल के डॉक्टर को बताया कि अर्जुन आठ दिन पहले बाथरूम में गिर गए थे. तब उन्हें चोट लगी थी. वहीं मंगलवार को वो सो गए फिर उठे ही नहीं थे. मृतक अर्जुन सरकार की पत्नी डॉली और नाबालिग बेटे की बातों से डॉक्टरों को शक हुए. इस पर उन्होंने शव को पोस्टमार्टम करवाने का फैसला किया.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का बाद कबूला जुर्म
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ हो गया कि अर्जुन की मौत गला दबाने से ही हुई है. अस्पताल ने इसकी जानकारी इच्छापोर पुलिस को दी. इसके बाद पूछताछ में मृतक के नाबालिग बेटे ने पुलिस को बताया कि वो पूरा दिन गेम खेलता रहता था. इसे लेकर उसके पिता उसे टोकते थे. मंगलवार को उसने सोते समय अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी.
मां-बेटे हिरासत में

पुलिस ने फिलहाल हत्यारे बेटे और पत्नी डॉली को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस घटना के सामने आने से हर कोई चौंक गया है।

Back to top button
close