वायरल

अगर महीनों से कार खराब हालत में रखा हो…तो बरतें विशेष सावधानी… क्योंकि यहां खेलते-खेलते 3 मासूमों को ऐसे गंवानी पड़ी अपनी जान…

कई बार ये देखा जाता है कि लोग अपनी बेकार पड़ी कार को यूं ही महीनों छोड़ देते हैं। कुछ लोग जरूर विशेष सावधानियां बरतते हैं, पर अक्सर गलतियां हो ही जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ मध्यप्रदेश के इंदौर में…जहां महीनों से बंद पड़ी कार में खेलते-खेलते तीन मासूम अंदर ही फंस गए और तीनों की दम घुटने से मौत हो गई।



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, ये हादसा बीती शुक्रवार को हुआ। मृतक तीनों मासूम सगे भाई-बहन बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, मृत बच्चों की शिनाख्त पूनम (06), बुलबुल (04) और प्रतीक (03) के रूप में हुई है।
WP-GROUP

मीडिया रिपोट्र्स में कहा जा रहा है कि तीनों बच्चे सुबह खेलने के लिये घर से बाहर निकले थे। वहीं एक खाली भूखंड पर खड़ी कार का दरवाजा खुला देखकर वे खेलते-खेलते इसमें दाखिल हो गये और वाहन का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।



कार लॉक होने से बच्चे इसके अंदर फंस गये। वे करीब तीन घंटे तक कार में फंसे रहे और इसका दरवाजा खोल नहीं सके। किसी तरह बेसुध मासूमों को बाहर निकाला गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें : 

VIDEO: छत्तीसगढ़: दुर्ग-भिलाई में दो स्थानों आगजनी से हडक़ंप…ज्वेलरी शॉप भीषण आग की चपेट में….

Back to top button
close