चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

नामांकन के तीसरे दिन…सात लोकसभा क्षेत्रों में दाखिल हुए 13 नामांकन पत्र…दुर्ग में सबसे अधिक

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण के लिए नामांकन के तीसरे दिन 10 अभ्यर्थियों ने कुल 13 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। प्रदेश के सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक 15 अभ्यर्थियों ने 21 नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन के तीसरे दिन तक सबसे अधिक दुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 6 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि नामांकन के तीसरे दिन रायगढ़, जांजगीर, बिलासपुर तथा रायपुर में नामांकन का खाता खुला। शनिवार को सरगुजा में एक,रायगढ़ में दो, जांजगीर में एक, बिलासपुर में एक, कोरबा में एक, दुर्ग में तीन तथा रायपुर में एक अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।





WP-GROUP

तीसरे चरण के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन 4 अप्रैल 2019 तक शासकीय अवकाश को छोड़कर कार्यालयीन दिवसों में प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल कर सकते हैं। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। अभ्यर्थी 8 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। इस चरण में रायपुर, बिलासपुर,दुर्ग, जांजगीर, रायगढ़, कोरबा तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के मतदाता 23 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। साहू ने बताया कि तृतीय चरण के मतदान के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं।

 

यह भी देखें : 

DKS अस्पताल बैंक के कब्जे में…दान की जमीन गिरवी रख… पुनीत गुप्ता ने लिए 69 करोड़ का लोन…

Back to top button
close