छत्तीसगढ़सियासत

कांग्रेसी लेखराम साहू ने जमा किया रास के लिए नामांकन

रायपुर। राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार लेखराम साहू ने भी नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है और तीन बजे तक नामांकर-पत्र भरा जा सकता था। विधानसभा में नामांकन दाखिल करने के बाद लेखराम साहू के साथ पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के साथ कांग्रेसी मौजूद थे।

लेखराम साहू कुरुद के पूर्व विधायक और धमतरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष हैं। लेखराम साहू को सामने लाकर कांग्रेस ओबीसी वोटों को साधना चाहती है। हालांकि संख्याबल के हिसाब से भाजपा का पलड़ा भारी है और सरोज पांडेय का राज्यसभा जाना लगभग तय है, लेकिन चुनावी माहौल में कांग्रेस, भाजपा को वॉकओवर नहीं देना चाहती है, इसलिए उसने उम्मीदवार के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।

यह भी देखें – लेखराम साहू कांग्रेस से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित

Back to top button
close