छत्तीसगढ़स्लाइडर

पैसे के लेन देन के चलते हुआ विवाद… धारदार हथियार से युवक पर किया ताबड़तोड़ हमला… मौत…

गरियाबंद जिले के फिंगेस्वर थाना क्षेत्र में पैसे की लेन देन के मामले में आरोपी ने धारदार हथियार से युवक के ऊपर ताबड़ तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

फिंगेस्वर थाना क्षेत्र के सूखा नदी बोरिद मोड़ चौक पर संचालित फ्रेश चिकन सेंटर के संचालक नरहरि राजवनसी व मृतक संदीप चन्द्राकर के बीच मछली के व्यपार में पैसे के लेन देन में आपसी बहस होने उपरान्त मौके पर फीस संचालक नरहरि राजवनसी व उनके सहयोगी परिजनों के द्वारा धारदार हथियार से गम्भीर वारदात को अंजाम दिया गया।

मौके पर घटना के जानकारी होते ही फिंगेस्वर पुलिस दल बल पहुंच कर घायल युवक संदीप चन्द्राकर सोरिद खुर्द निवासी को प्राथमिक उपचार हेतु नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र लाये जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित होने की पुष्टि की गई। मामले को लेकर फिंगेस्वर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घटना स्थल से फरार है।

Back to top button
close