छत्तीसगढ़स्लाइडर

भिलाई में अब से सुबह एक घंटे बिजली नहीं… 2 महीने तक जारी रहेगा ये रूटीन, बिजली विभाग ने जारी किया आदेश…

दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम के कई क्षेत्रों में रविवार से रोज एक घंटे बिजली की कटौती होगी। इस क्षेत्र में आज से ये रूटीन 2 महीने तक जारी रहेगा। इसके लिए बिजली विभाग ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार भिलाई निगम क्षेत्र में अब प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 7 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे हजारों लोग अब प्रभावित होंगे।

इन क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी
शनिवार को इस संबंध में बिजली विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है। बिजली कंपनी के ईई संजय पटेल ने इस संबंध में भिलाई जोन के ईई को लेटर भी लिखा है। आदेश के मुताबिक भिलाई नगर के अंतर्गत नेहरूनगर, स्मृतिनगर, खमहरिया, कोहका, कुरूद, फरीद नगर, वैशालीनगर, हाउसिंग बोर्ड, मदर टेरेसा नगर, चंद्रनगर, गौतम नगर, चंद्रा-मौर्या, छावनी, हुडको समेत कई क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति के समय प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति को बंद रखा जा रहा है।

इस वजह से लिया गया निर्णय
दरअसल, बिजली विभाग को ये शिकायत मिल रही था कि इस क्षेत्र में सुबह पेयजल आपूर्ति के समय कुछ लोग पानी चोरी कर रहे हैं। बिजली विभाग को बताया गया था कि पेयजल सप्लाई के समय लोग टुल्लू पंप से पानी चोरी कर रहे हैं। जिसके आधे से ज्यादा इलाकों में अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पता और काफी लोग परेशआन भी होते हैं। वहीं यह भी बताया गया कि शिवनाथ नदी में पेयजल का स्तर कम हो गया है. इसलिए पेयजल व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने के लिए ये निर्णय लिया गया है।

Back to top button