Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: संकट में हमारे मजदूर… घर वापसी के लिए सरकार ने लिया ये निर्णय… इन ट्रेनों से लौटेंगे अपने-अपने घर… कलेक्टर, एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने किया रेलवे स्टेशन का अवलोकन…

रायपुर। राज्य शासन ने अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को वापस लाने की तैयारी पूरी कर ली है। यहां के मजदूरों की ट्रेन से घर वापसी होगी। इसके लिए कल कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का अवलोकन किया।

संकट की इस घड़ी में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों सहित अन्य लोगों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने अब तक कुल 11 स्पेशल ट्रेनों चलाने की योजना है। राज्य सरकार ने कहा है कि इसके साथ ही चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।



ट्रेनों में आने के लिए इन लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी लिंक में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।

कलेक्टर डॉ एस भारती दासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ मो. शेख और वरिष्ठ अधिकारियों ने किया रेलवे स्टेशन का अवलोकन किया। इस अवसर पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी गण वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक श्री तनमन, रेलवे स्टेशन डारेक्टर श्री राव भी उपस्थित थे।



उल्लेखनीय है कि रायपुर रेलवे स्टेशन में 13 मई से देश के विभिन्न राज्यों से छतीसगढ के श्रमिकों को लेकर विभिन्न ट्रेनों के आने की संभावना हैं। दिनांक 13, 15 और 17 मई को एक-एक रेल यूपी के लखनऊ से तथा दिनांक 16 मई को बिहार के मुजफ्फरपुर से एक रेल आने की संभावना हैं।

कलेक्टर रायपुर ने श्रमिकों के आगमन के समय सुविधाओं के चिंहाकन और संयुक्त सर्वेक्षण की दृष्टि से तीन अधिकारी की टीम गठित की है। इसमें शैलाभ साहू, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, डी सी पटेल, सीएसपी, अमित बेक तहसीलदार शामिल है।



इन श्रमिकों के रायपुर आगमन पर सोशल डिस्टेशिग का पालन करते हुए दो-दो बोगियों से मजदूरों को उतारा जाएगा। यहां 12 मेडिकल टीम बनाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इसके उपरांत इन मजदूरों को बसों से उनके जिलों के क्वारेन्टाइन सेन्टर भेजा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि गुजरात के साबरमती से ट्रेन रवाना होकर 11 मई को बिलासपुर पहुंचने की संभावना है। इन मजदूरों को बिलासपुर से रायपुर के क्वारेन्टाइन सेन्टर लाने के लिए प्रशांत साहू, अनुविभागीय अधिकारी ग्रमीण यांत्रिकी सेवा रायपुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है।



ये शैलाभ साहू और संयुक्त कलेक्टर यू एस अग्रवाल से समन्वय करेंगे। श्रमिकों के आवागमन के लिए शैलाभ साहू को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सिंह, एडीएम विनीत नंदनवार भी उपस्थित थे।



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और निर्देशन पर लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े लोगों और चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिये छत्तीसगढ़ सरकार ने अब तक कुल 11 स्पेशल ट्रेनों चलाने की योजना है।

राज्य सरकार ने कहा कि इसके साथ ही चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ट्रेनों में आने के लिए इन लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी लिंक में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।

Back to top button