देश -विदेशसियासतस्लाइडर

राज्यसभा में कांग्रेसी उम्मीदवार के नामांकन में दिक्कत, राहुल ने कहने पर बैकअप प्रत्याशी

अहमदाबाद। राज्यसभा की टिकट मिलने के बाद भी कांग्रेस का उम्मीदवार नामांकन दाखिल नहीं कर पा रहा है। उन्हें एनओसी सी जरुरत है, लेकिन उन्हें वह अभी तक नहीं मिल पाई है। अगर वे तीन बजे के पहले तक एनओसी का इंतजाम नहीं कर पाए तो यह मौका उनके हाथ से चला जाएगा। स्थिति को देखतेहु कांग्रेस ने राजीव शुक्ला को गुजरात रवाना किया है, ताकि नामांकन न भर पाने की स्थिति में राजीव शुक्ला को प्रत्याशी बनाया जा सके। अगर वे भी समय नहीं पहुंच पाए तो किसी स्थानीय नेता पर कांग्रेस दांव खेलेगी। गुजरात से कांग्रेस से रास उम्मीदवार नारायण भाई राठवा अभी तक अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए है। उन्हें नामांकन के साथ एनओसी जमा करनी है। इसको देखते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने दोपहर को राजीव शुक्ला को बैकअप उम्मीदवार के तौर पर गुजरात पहुंचने का निर्देश दे दिए है।


नामांकन सोमवार दोपहर तीन बजे तक ही किया जा सकता है। आनन-फानन में गुजरात जाने का निर्देश पाने वाले राजीव शुक्ला की कोशिश है कि तय वक्त में वह गुजरात पहुंच जाएं। गुजरात बीजेपी से राज्यसभा के लिए केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और पुरुषोत्तम रुपाला ने राज्यसभा के दो सीट के लिए नामांकन दाखिल किया है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया साइकिल पर सवार होकर घर से नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे।

यहाँ भी देखे – लेखराम साहू कांग्रेस से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित

Back to top button
close