छत्तीसगढ़स्लाइडर

पुत्री के शादी के ठीक पहले सडक़ हादसे में पिता की मौत… गांव में शोक की लहर….

धमतरी: जिले के नगर पंचायत नगरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 चुरियारा निवासी 45 वर्षीय तोरण नेताम पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर रोड के पास खड़ा था।

इस दौरान तेज रफ्तार स्कूटी ने जोरदार ठोकर मार दी।घटना में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए डीके अस्पताल लाया गया था।
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दुर्घटनाग्रस्त युवक की बड़ी पुत्री का विवाह होने वाला था, लेकिन इस हादसे की वजह से शादी को अभी टाल दिया गया है, मृतक युवक की तीन बेटी और सबसे छोटा एक बेटा हैं। मृतक तोरण कृषक था।तोरण नेताम के निधन होने से पूरे गांव में शोक की लहर है।

Back to top button