
रायपुर: राजधानी रायपुर में एक महिला ठगी की शिकार हो गई। पीडि़ता को रुपये की जरुरत पडऩे पर अपना गहना गिरवी रखने के लिए पहचान के व्यक्ति को दे दिया। लेकिन वह गहने लेकर फरार हो गया। मामले की रिपोर्ट सिविल लाईन्स थाने में दर्ज करायी गई है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम खरौद जांजगीर चापा निवासी है वर्तमान पता अमलीडीह रायपुर में किराये के मकान में अपने बच्चों के साथ रहती है। प्रार्थिया राजश्री टंडन 37 वर्ष पति सुरेश टंडन ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि उसका पति मुंबई में एक फर्नीचर शोरुम में काम करता है।
बीते 2-3 माह पहले वह दोपहर 2 बजे के करीब कलेक्टर कार्यालय से पैदल श्याम प्लाजा जा रही थी तभी रास्ते में आक्सीजोन गार्डन के पास एक अज्ञात व्यक्ति जो पैदल आ रहा था। उसे देखकर पास गया और बात करने लगा इसी दौरान आरोपी ने पीडि़ता का नाम पता पूछा लिया तथा अपना नाम सुमन साहू छत्तीसगढ़ नगर टिकरापारा का रहने वाला बताया।
उसने महिला से कहा कि वह ड्राइवर है व उसकी बड़े लोगों से जान पहचान है यदि किसी तरह की कुछ भी परेशानी हो या फिर पैसा ,काम की जरुरत हो तो बताना कहकर अपना मोबाइल नंबर दिया तथा महिला का भी मोबाइल नंबर ले लिया जिसके बाद वह घर चली गई। करीब 1 साल पहले महिला हेल्थ फिटनेस सेंटर विजेता काम्प्लेक्स के पास न्यू राजेन्द्र से 50,000 रूपये लोन प्राप्त की थी,अत: लोन चुकाने के लिये उसे पैसो की तत्काल आवश्यकता पड़ गयी।
वह अपना कान का झुमका 1 तोला व मंगलसूत्र 1 तोला को गिरवी रखकर पैसे का इंतजाम करना चाहती थी,लेकिन किसी से जान-पहचान नही होने की वजह से उसने सुमन सााहू को फोन किया। सुमन साहू ने उसे जेवर गिरवी रखवाकर अच्छा पैसा दिलवाने का आश्वासन देकर नेताजी चौक कटोरा तालाब रायपुुर बुलाया।
जिसके बाद वह अकेली जेवर लेकर उसके बताए स्थान पर पहुंची। वहां आरोपी पहले से ही मौजूद था महिला को देखते वह उसके पास पहुंच गया व कान का झुमका व मंगलसूत्र मांग कर 1 लाख रुपये में गिरवी रखने का झांसा दिया। महिला से जेवर हाथ में आते ही आरोपी उसे वही खड़े रहने कहा , घंटो इंतजार करने के बाद भी जब वह नही लौटा तब पीडि़ता उसके मोबाइल पर कॉल किया लेकिन बार -बार कॉल करने पर आरोपी मोबााइल कॉल नही उठा रहा है।
कुछ दिन तक पता तलाश करने के बाद भी नही मिलने पर मामले की शिकायत 25 अगस्त को थाने में दर्ज करायी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420,406 के तहत अपराध कायम कर मामले की जांच में जुटी है।