NSUI ने सोशल मीडिया पर रमन सरकार से मांगा 15 वर्षों का हिसाब, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मिली बधाई

रायपुर। प्रदेश में एनएसयूआई ने सोशल मीडिया पर रमन सरकार के 15 सालों का हिसाब मांगा जिसको लेकर आक्रोशित छात्रों ने आज ट्विटर पर एनएसयूआई के प्रदेश संयोजक दीपक खत्री के नेतृत्व में #15_साल छात्र विरोधी रमन सरकार नाम का ट्रेन्ड चलाया गया। प्रदेश के छात्रों ने सोशल मीडिया पर सरकार को घेरने के लिए इस हैशटैग का प्रयोग ट्विटर पर किया। प्रदेश संयोजक दीपक खत्री ने बताया कि सरकार लगातार 15वर्षों से छात्रों के अधिकारों का हनन करते आ रही है प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था ठप पड़ी है, लेकिन सरकार का ध्यान ना तो छात्रों की ओर है ना विश्वविद्यालय की ओर है न ही महाविद्यालय की ओर है
सरकार का ध्यान केवल और केवल शराब बिक्री पर है और युवाओं को शराब का आदी बनाने की ओर इसीलिए छत्तीसगढ़ के छात्रों ने आक्रोश में आकर ट्विटर पर यह हैशटैग चलाया। प्रदेश संयोजक दीपक खत्री ने बताया कि इस हैशटैग में प्रदेश के छात्रों ने प्रदेश के कोने-कोने से ट्वीट किया और रमन सरकार की गलत नीतियों को सामने लाया इस हैशटैग में लगभग 7000 ट्वीट हुए। ट्विटर पर ट्रेंड पूरे भारत में ट्रेंड हुआ ऑल इंडिया पर यह ट्रेंड नौवें स्थान पर रहा। जिसके सफल होने पर संगठन राष्ट्रीय संयोजक पमपी राजपूत ने टीम को बधाई दी, इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भी दीपक खत्री व उनकी टीम को बधाई दी।
यहाँ भी देखे – भूपेश-सिंहदेव ने किया एनएसयूआई छात्रनेताओं का मार्गदर्शन, भिलाई में तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू