
बीजापुर। नक्सलियों ने एक आरक्षक को कुल्हाड़ी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र की है। बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि गंभीर रूप से घायल सहायक आरक्षक महेश मंडावी बीजापुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
श्री गर्ग ने बताया कि सहायक आरक्षक मंडावी पिछले 9 माह से अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित था। अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस के जवान पर हुए इस हमले में नक्सलियों का हाथ होने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
यह भी देखें – नक्सलियों ने फिर किया आईईडी विस्फोट