छत्तीसगढ़स्लाइडर

काम करते समय मशीन की चपेट में आने से मजदूर के हाथ की चार अंगुली कटी… प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज…

रायपुर: उरला व धरसींवा थाना क्षेत्र में कंपनी में काम करने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दूसरा मजदूर का हाथ का चार अंगुली कट गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने दोनों मामले में अपराध कामय कर मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक शीतला मंदिर उरला निवासी किशोर कुमार साहू 23 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि वह अपोलो कंपनी पाईप मिल बेन्द्री में पिछले डेढ वर्ष से काम कर रहा था। 24 मार्च को रात्रि में वह कंपनी में ड्यूटी पर गया था तभी मशीन सफाई करने कहने पर वह मशीन की सफाई कर रहा था,मशीन चालू था।

इसी दौरान उसका हाथ का पंजा मशीन में फंसकर बुरी तरह से पिस जाने से उसे तत्काल निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया। जहां हाथ का आपरेशन कर चारों अंगुली काटना पड़ा। जिसके बाद एचआर राकेश साहू द्वारा प्रार्थी को भरोसा दिया गया कि उसे मुवाउजा व इलाज का खर्च कंपनी द्वारा दिया जाएंगा,रिपोर्ट दर्ज नही कराना।

लेकिन कंपनी द्वारा कोई मुवाउजा नही दिया गया। हाथ का चार अंगुली कट जाने की वजह से वह काम करने योग्य नही है। इसी तरह शिवम पेपर मिल ग्राम गिरौध धरसींवा में काम करने के दौरान मशीन के पट्टा में फंस जाने से एक मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई।

शिवम पेपर मिल धरसींवा में 23 अगस्त को सोमवार की देर शाम कृष्ण कुमार गोड़ 32 वर्ष निवासी लोरमी जिला मुंगेली जो कंपनी के लेबर क्वाटर में रहता था। काम करने के दौरान मशीन के बेल्ट में फंस गया। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मामले की रिपेार्ट धरसींवा थाने में दर्ज करायी गई है।

Back to top button
close