नौकरी लगाने के नाम पर दस लाख की ठगी

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। फैक्ट्री में नौकरी लगाने के नाम पर दस लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम रींवापार थाना कोसीर के राजेश बंजारे व उसके से बडें भाई उत्तम बंजारे को अनिल कुमार टाण्डेल ने आपने आपको एनसीएल सिंगरौली में मैनेजर होना बताकर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर दस लाख रूपये की मांग की थी ।
जिसके झांसे में आकर राजेश और उत्तम कुमार बंजारे ने दिसम्बर15 में 10 लाख रूपये की व्यवस्था कर अपने गांव रींवापार में अनिल को दिये किन्तु अब तक न तो राजेश और उसके भाई की नौकरी लगी न पैसा वापस हुआ । राजेश ने बताया कि अनिल कुमार टाण्डेल के पास रूपये मांगने जाता है तो उसे गाली गलौच कर भगा देता है । राजेश बंजारे द्वारा इसकी शिकायत थाना कोसीर में किये जाने पर अनिल कुमार टाण्डेल के विरूद्ध धारा 420 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
यहाँ भी देखे – पाकिस्तान में सरकारी नौकरी, बताना होगा धर्म, कट्टरपंथियों की बड़ी जीत