छत्तीसगढ़

ट्रेक्टर की ठोकर से सहायक शिक्षक की मौत

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। शासकीय प्राथमिक शाला रेंगालमुडा में पदस्थ सहायक शिक्षक नरेशचंद साहूपिता पुनीराम साहू सुबह करीब 10 बजे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सारंगढ के आदेशानुसार बायो मैट्रिक मशीन (टेबलेट) लेने के लिए मोना मार्डन स्कूल सारंगढ़ आ रहा था जिसे रंजित लांज के सामने सारंगढ रायगढ रोड के पास आयशर टैक्टर सीजी 13 एल 5802 का चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया।

दुर्घटना में मौके पर ही नरेशचंद की मौत हो गयी । घटना की रिपोर्ट स्कूल के प्रधान पाठक मोहन साहू द्वारा थाना सारंगढ़ में दर्ज कराने पर मर्ग धारा 174 जाफौ एवं ट्रेक्टर चालक के विरूद्ध 304 ए भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। 

यहाँ भी देखे – ट्रक ने ठोका बिजली खंभे को

Back to top button
close