
रायपुर। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी के लिए अब कुछ घंटा ही शेष बचा है। आज अपरान्ह 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।
दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया था। इन नामांकन पत्रों की जांच के बाद एक प्रत्याशी का नामांकन विधिवत नहीं पाया गया था जिसके कारण उनका नामांकन पत्र निरस्त हो गया, जबकि 9 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए हैं।
इसके बाद चुनाव में सिर्फ 9 प्रत्याशी ही मौजूद हैं। लेकिन आज नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के नाम वापसी के लिए सुबह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
देखना है कि चुनावी मैदान में बचे 9 प्रत्याशियों में कौन-कौन अपने नाम चुनाव से वापस लेता है। इसकी जानकारी निर्वाचन कार्यालय द्वारा शाम तक दी जाएगी। यानी आज शाम तक ये पता चल जाएगा कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में कुल कितने प्रत्याशी मैदान में रहेंगे। ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए मतदान 23 सितंबर को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होंगे।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: पत्नी से बात करता था दोस्त…पति को नहीं आया पसंद…और कर दिया ये काम…