छत्तीसगढ़स्लाइडर

राज्यसभा में धक्का मुक्की… केंद्र सरकार का पुतला दहन…

महासमुंद : छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम एवं छाया वर्मा के साथ विपक्ष के सांसदों के साथ मानसून सत्र में राज्यसभा के कार्यवाही के दौरान सत्तापक्ष के सहयोग से उपस्थित मार्शल द्वारा धक्का मुक्की की गई एवं शारीरिक चोट पहुंचाने का प्रयास किया गया, जिसके फलस्वरूप जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में स्थानीय नेहरू चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। और विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, ग्रामीण अध्यक्ष ढेलू निषाद एवं युवक कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय साकरकर, कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे, शहर प्रभारी महामंत्री गुरमीत चावला, महामंत्री गौरव चंद्राकर, शहर उपाध्यक्ष राजू साहू, विजय साव, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, हुलास गिरी गोस्वामी, प्रदीप चंद्राकर, मिंदर चावला, सन्नी महानंद, एल्डरमैन सुनील चंद्राकर, जावेद चौहान, अनवर हुसैन, बसंत चंद्राकर, ब्रिजेन बंजारे.

ममता चंद्राकर, लता चंद्राकर, सती चंद्राकार, अन्नु चंद्राकर, साधना सिंह नैनी, अजय थवाईत, मो.इमरान कुरेशी, चंद्रेश साहू, लीलू साहू, प्रकाश अजमानी, भरत बुंदेला, निर्मल जैन, हर्षित चंद्राकर, आरिश अनवर, बादल मक्कड़, सिबरेल रजा, वकील रजा, हर्षवर्धन, हर्ष सोनी, गजेंद्र राजपूत, मोहित साहू, तन्मय पांडे, कौशल विशाल, अशोक मिरी, सफेद भोई, जगदीश मेहर, प्रभु दयाल, झनक रामभोई, बालमुकुंद, बोदराम, शेष हुसैन, वेदांत यादव, जीत गोस्वामी, पंकज साहू, राहुल साहू, कृष्णा सूर्यवंशी, विजय यादव, नमन चौबे, रोहन यादव, तुषार साहू, गुलशन साहू, मेहुल साहू, अमित यादव, ओम साहू, अनस अमीरे, आर्यन गिलहरे, हिमांशु साहू आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471