देश -विदेशस्लाइडर

10 रुपए नहीं थे तो कंडक्टर ने बस से उतारा… बस मालिक को पता चला तो बहनों को दिया ये तोहफा…

होशंगाबाद में निजी बस ऑपरेटर ने जिले की बहन-बेटियों को बड़ी सौगात दी है। बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने इटारसी से पिपरिया व होशंगाबाद से सारणी बस में 22 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन फ्री यात्रा कर सकेंगी।
दीक्षित बस सर्विस जनशताब्दी के बस ऑपरेटर अरुण दीक्षित ने बताया कि 5 साल पहले बस स्टैंड के मंदिर पर एक महिला रो रही थी किसी बस के कंडेक्टर ने महिला के पास टिकट के 10 रूपए कम होने की वजह से महिला को बस से नीचे उतार दिया था। महिला को रट हुए देख अरुण दीक्षित ने महिला से पूछा की बहन आप क्यों रो रही हो महिला ने बताया की भैया मेरे पास बस टिकट के 10 रूपए कम होने से बस से नीचे उतार दिया था जिसकी वजह से मैं मेरे भाई को राखी बांधने नहीं जा सकी।
बस ऑपरेटर अरुण दीक्षित ने बताया कि में रक्षाबंधन के दिन सभी बहन-बेटियों को नि:शुल्क यात्रा कराता हूं। उन्होंने बताया कि इस पुण्य नि:शुल्क कार्य को लगभग 4 -5 साल हो गए है क्योंकि एक महिला को बस स्टैंड पर रोते हुए देख महिला से पूछा कि बहन आप क्यों रो रही हो तो महिला ने बताया कि मेरे पास टिकट के 10 रूपए कम होने की वजह से मुझे कंडक्टर ने बस से उतार दिया। उस महिला की ये सब बाते सुनकर मुझे बड़ा दुःख हुआ इसलिए मैंने संकल्प लिया कि हर साल रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहन-बेटियों से कोई भी कंडक्टर पैसे नहीं लेंगे। रक्षाबंधन का उदित त्यौहार पर सभी के लिए नि:शुल्क यात्रा रहेगी।

Back to top button
close