देश -विदेशस्लाइडर

‘अफगानिस्तान की मदद सिर्फ पीएम मोदी कर सकते हैं… पाक-चीन पर भरोसा नहीं’- भारत में रहने वाले अफगानी…

नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद भारत में रह रहे अफगानियों को अपने परिवार की चिंता सता रही है। ये लोग पूरी दुनिया से मदद की आस लगाकर बैठे हैं।
खासकर भारत से इन लोगों को काफी उम्मीदें हैं। ये कहना है अफगानी मूल के एक कारोबारी जहीर खान का, जो लंबे अरसे से भारत में रहे रहे हैं। जहीर खान का कहना है कि हमें पाकिस्तान, चीन और सऊदी अरब पर कतई भरोसा नहीं है, हमें भारत पर काफी भरोसा है और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमें काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी मदद कर सकते हैं।
‘तालिबान शासित अफगानिस्तान को स्वीकार नहीं करेंगे’
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, कोलकाता के मलिक बाजार के कारोबारी जहीर खान आज अफगानिस्तान की स्थिति को देखकर काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे अफगानिस्तान को कभी स्वीकार नहीं करूंगा, जहां तालिबान का शासन हो गया है। जहीर बताते हैं कि उनके पिता करीब 25 साल पहले अफगानिस्तान से भारत आए थे और तभी से वो कोलकाता में रह रहे हैं। कोलकाता में कई अफगानियों का अपना घर है। इन्हें यहां ‘काबुलीवाला’ के नाम से जाना जाता है, जिसका अर्थ है ‘Men of Kabul’। ये लोग यहां पर 1840 के आसपास आए थे और तभी से कोलकाता में रह रहे हैं।

Back to top button
close