छत्तीसगढ़वायरल

अंबिकापुर : उद्यान में घूम रहे प्रेमी जोड़ों को नशेड़ी युवकों ने जमकर पीटा, वीडियो भी बनाया

अंबिकापुर। शहर से लगे चांदनी कुंदन बगीचे में एक युवतीस, अपने साथी के साथ पेड़ के नीचे बैठकर बात कर रहे थी। उसी दौरान अम्बिकापुर मायापुर के कुछ लडक़े नशे की हालत में यहां पहुंचे और इन प्रेमी जोड़े की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं युवती के चेहरे पर बंधे स्कार्फ को भी हटवा कर उसका वीडियो बनाया। इसके बाद उसकी पहचान उजागर करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी पिटाई का वीडियो भी डाल दिया। वहीं इलाके का एक नाबालिग़ बच्चा जो मारपीट की घटना देख कर यहां पहुंचा था उसे भी छड़ी से जमकर मारा।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी लडक़े मायापुर के रहने वाले हैं और आयोडेक्स, स्पायसमो टेबलेट ,व्हाइटनर जैसे नशे की लत के कारण आये दिन इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। सभी लडक़ों ने आसपास के क्षेत्र में माहौल को खऱाब कर रखा है। अब लोग पुलिस से इन लडक़ों पर करवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी देखे – जवाहर नवोदय विद्यालय के तीन बच्चों को दो शिक्षकों ने कमरे में बंद कर पीटा, प्रबंधन ने किया बर्खास्त, पुलिस में पहुंचा केस, आरोपी फरार

Back to top button
close