छत्तीसगढ़

मूणत की जनसंपर्क यात्रा शुरू, लोगों से हुए रूबरू

रायपुर। लोक निर्माण, आवास एवं पर्यावरण और परिवहन मंत्री तथा रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश मूणत ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गुढिय़ारी मण्डल में आज सुबह जनसंपर्क यात्रा की शुरूआत की।मूणत की जन संपर्क यात्रा मे बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ देखने में मिली! इस दौरान विभिन्न समाज के बुजुर्गो का भी आशीर्वाद मिला! उन्होंने यात्रा की शुरूआत राजधानी के वीर शिवाजी वार्ड के अंतर्गत सन्यासी पारा खमतराई में शोलापुरी माता मंदिर में पहुंचकर देवी की पूजा अर्चना के साथ की।

इस अवसर पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश बैस, रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गोवर्धन खण्डेलवाल प्रमुख रुप से मौजूद थे।



श्री मूणत ने जनसपंर्क यात्रा की शुरूआत सन्यासीपारा से की। इस दौरान उन्होंने वीर शिवाजी वार्ड खमतराई अंतर्गत मोहल्लों का पैदल चलकर सघन भ्रमण किया। वीर शिवाजी वार्ड में सड़क तथा नाली निर्माण सहित अनेक विकास कार्यों की सौगात दी। श्री मूणत ने लोगों से रूबरू चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और उसके तत्परता से निराकरण के लिए आवश्यक पहल भी की।

Back to top button
close