Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

CORONA BREAKING: छत्तीसगढ़ में 80,000 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस… आज मिले करीब 4,000 नए मरीज… दुर्ग जिले में आज अचानक 400 से ज्यादा केस… देखें बाकी जिलों का हाल…

• आज कुल नए 3842 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला:

  • रायपुर से 672,
  • दुर्ग से 436,
  • जांजगीर-चांपा से 34,
  • राजनांदगांव से 309,
  • बिलासपुर से 302,
  • कोरबा से 185,
  • रायगढ़ से 168,
  • बस्तर से 163,
  • बीजापुर से 145,
  • दंतेवाड़ा से 133,
  • धमतरी से 118,
  • नारायणपुर से 91,
  • बालोद से 90,
  • कबीरधाम से 65,
  • सुकमा से 63,
  • कांकेर से 63,
  • बलौदाबाजार से 62,
  • सूरजपुर से 62,
  • सरगुजा से 62,
  • बेमेतरा से 56,
  • मुंगेली से 51,
  • कोण्डागांव से 47,
  • कोरिया से 43,
  • गरियाबंद से 38,
  • गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 35,
  • जशपुर से 30,
  • बलरामपुर से 15,
  • महासमुंद से 03,
  • अन्य राज्य से 01 ।

आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किये जाने की प्रक्रिया जारी है।

• आज की डेथ रिपोर्ट में कुल 17 डेथ्स में से 07 डेथ्स को-मॉर्बिडिटी केटेगरी की हैं, जिनमें हाइपरटेंशन, ब्रेन स्ट्रोक, टी.बी. डायबिटीज जैसी बीमारियां शामिल है, इन्हें कोविड पॉजिटिव होना भी पाया गया है। कोविड केटेगेरी की 01 को मृत अवस्था में लाया गया था, शेष सभी डेथ्स 09 + 01 (मृत अवस्था में) कुल योग = 10 डेथ्स कोविड केटेगेरी की हैं।

Back to top button