अन्यस्लाइडर

मंगलवार को कभी भी न करें ये काम… हनुमान जी हो जाते हैं नाराज…

हनुमान जी (Hanuman Ji) एक ऐसे देवता हैं जो कलयुग में भी पृथ्वी पर विराजमान हैं. भगवान हनुमान की पूजा आराधना करने से मनुष्य हर प्रकार के भय से मुक्त हो जाता है. इनकी पूजा करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. ज्यादातर लोग हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करते हैं. यह तो फायदेमंद होता ही है साथ ही अगर बजरंग बाण (Bajrang Baan) का पाठ किया जाए तो इससे भक्तों को बजरंगबली की असीम कृपा प्राप्त होती है.

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. ऐसा माना जाता है कि मंगलवार की पूजा से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. हनुमान जी को संकट मोचक कहा गया है. हनुमान जी भगवान श्रीराम के परम भक्त है. हनुमान जी शिव के अवतार माने गए हैं. हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलती है.

हनुमान जी की पूजा विधि
हनुमान जी की पूजा मंगलवार और शनिवार के दिन करना विशेष फलदायी माना गया है. हनुमान जी की पूजा विधि पूर्वक करनी चाहिए. ऐसा करने से पूजा का पूर्ण लाभ प्राप्त होता है. मंगलवार के दिन व्रत रखने से भी हनुमान जी का आर्शीवाद प्राप्त होता है. हनुमान जी की पूजा सुबह स्नान करने के बाद शुरू करनी चाहिए. हनुमान जी की पूजा में स्वच्छता और नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इसके साथ ही इन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए-

-हनुमान चालीसा का पाठ हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने करना चाहिए.

-इसके साथ ही एक पात्र में गंगाजल की कुछ बूंदे जल में मिलाकर रखनी चाहिए.

-पूजा के बाद इस जल को प्रसाद के रूप में ग्रहण करना चाहिए.

-हनुमान जी की पूजा आरंभ करने से पहले हनुमान जी के सम्मुख चमेली के तेल का दीपक जलाएं.

-हनुमान जी मंगलवार को चौला चढ़ाने से अधिक प्रसन्न होते हैं.

-चौला चढ़ाने के साथ हनुमान जी को लड्डू, गुड़ और चने का भोग लगाएं.

-पूजा के समाप्त होने पर इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करें और वितरित करें.

इस मंत्र का जाप करें

ॐ श्री हनुमंते नम:

मंगलवार को न करें ये काम
हनुमान जी की पूजा में नियमों को विशेष महत्व है. इस दिन गंदगी से दूर रहना चाहिए. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. मन में गलत विचारों का न आने दें. क्रोध और लोभ से दूर रहना चाहिए. इस दिन किसी का अपमान और अनादर नहीं करना चाहिए.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. The Khabrilal इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471