देश -विदेशसियासत

VIDEO: लोगों ने दिल्ली में बदलाव किया अब छत्तीसगढ़ की बारी है: केजरीवाल

रमन सरकार दिल्ली में कांग्रेस के पास पहुंचाती है पैसा

रायपुर। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में भी अपनी जड़ तलाशने की कोशिश कर रही है। रविवार को बदलबो छत्तीसगढ़ संकल्प सभा के जरिए अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री गोपाल राय राजधानी पहुंचे थे। श्री केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां जितने लोग सभा में आए है वह मेरा भाषण सुनने नहीं आये, बल्कि रमन सिंह का सरकार उखाडऩे आये हैं। अब समय आ गया है बदलाव का, चार साल पहले दिल्ली ने यह करिश्मा करके दिखाया था अब छत्तीसगढ़ की जनता को यह करके दिखाना है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत छत्तीसगढ़ से भी ज्यादा खराब थी।

तीन साल में आप की सरकार ने हालत बदल दी। आज अमीर लोग भी प्राइवेट स्कूल से अपने बच्चों का नाम कटवाकर सरकारी स्कूल में उनका दाखिला करा रहे हैं। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प हो रहा है। सरकारी स्कूलों में स्विमिंग पूल बन रहे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कांग्रेस सीएम रमन सिंह के गोद में बैठी कांग्रेस के पास दिल्ली में रमन सरकार पैसा पहुंचाती है। कांग्रेस और भाजपा दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। उन्होंने कहा कि आप पार्टी नहीं है वह आम आदमी की है। कार्यकर्ताओं की पार्टी है। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में षडयंत्र चल रहा है। यहां लोहे की खदान हैं हीरे की खदान है कोयले की खदान है इसे कब्जा करने के लिए आदिवासी को भी नहीं छोड़ रही है।

श्री ने कहा कि राय छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को माओवादी घोषित करना पहला षडयंत्र। जहां-जहां पर खदाने हैं वहां पानी में जहर मिलाया जा रहा है हीरे की खदान में भी पानी में जहर मिलाया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी छत्तीसगढ़ की जनता ने ये उम्मीद जगाई है, कि रमन सिंह की भ्रष्ट सरकार जाने वाली है और ईमानदार सरकार आने वाली हैं। हाथियों के नाम पर सरगुजा क्षेत्र से आदिवासियों को विस्थापित किया जा रहा है। ताकि कोयले की खदानों को बड़े- बड़े पूंजीपतियों को सौंपा जा सकें। श्री राय ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे रमन सिंह के एजेंट है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471