छत्तीसगढ़स्लाइडर

WEATHER ALERT : बस्तर में बारिश की संभावना… रायपुर-दुर्ग में बढ़ेगी ठंड…

रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम को लेकर अलर्ट  जारी किया गया है. प्रदेश की राजधानी रायपुर , दुर्ग व आसपास के जिलों में ठंड  धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में शुष्क हवाएं आने के कारण आज का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इससे ठंड बढ़ेगी.

प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. दक्षिण छत्तीसगढ़ में गुरुवार से हवा की दिशा दक्षिण पूर्व होने की सम्भावना है. इसके कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की सम्भावना है. इसके अलावा बस्तर संभाग में बारिश की संभावना है.

रायपुर के मौसम वैज्ञानिक 12 नवम्बर से बस्तर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की सम्भावना है. वहीं प्रेदश के दक्षिणी भाग के कुछ जिलों में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की सम्भावना है.

बारिश होने से किसानों को नुकसान होने की आशंका है. क्योंकि धान खरीददारी के लिए संग्रहण केन्द्रों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. ऐसे में उचित इंतजाम नहीं होने से धान भीगने की आशंका है. इसके अलावा खेतों में पड़ी फसल भी पानी पड़ने से खराब हो सकती है. किसान मौसम को लेकर इंतजाम में लगे हैं.

ठंड को लेकर अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक एचपी चन्द्रा का कहना है कि प्रदेश ठंड बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इधर चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में बदलाव के कारण बीमारियां फैलने की भी आशंका है. ऐसे में मौसमी बीमारी से ऐतिहात बरतने की जरूरत है.

खासकर पहले से बीमार लोगों, बुजुर्ग व बच्चों को लेकर विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए. पिछले कुछ दिनों में सर्दी, खासी व बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है. इसको लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. आने वाले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ेगी.

Back to top button
close