
रायपुर: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के रजिस्ट्रार जनरल दीपक कुमार तिवारी द्वारा मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट के निर्देश पर गुरूवार को सिविल जज क्लास 1 एवं क्लास 2 के तबादले किये गये। तबादले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार देवांगन को कार्यवाहक दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
जारी आदेश में 6 सिविल वर्ग एक को सह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बनाई गई है। वहीं जारी आदेश में 9 न्यायाधीश व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 एवं वर्ग 2 स्थानांतरित किये गये। कुल 13 न्यायाधीश वर्ग 1 एवं वर्ग 2 के हाईकोर्ट द्वारा किये तबादले से प्रभावित हुए है। वहीं प्रशिक्षु न्यायाधीशों की पदस्थापना भी बड़े पैमाने पर की गई है।