छत्तीसगढ़स्लाइडर

राजधानी को कोविशील्ड के 90 हजार डोज प्राप्त… 15 अगस्त से जिले के 225 से अधिक केंद्रों में किया जाएगा टीकाकरण…

रायपुर : राज्य स्तर से आज 14 अगस्त को रायपुर जिले को 90 हजार डोज कोविशील्ड प्राप्त हुआ है। इस प्रकार रायपुर जिले में कोविशील्ड वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक वर्तमान में उपलब्ध है।

रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले के ऐसे सभी व्यक्तियों जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाया है, उनसे अपील की है कि वे कोविड-19 वैक्सीन अवश्य लगवाएँ।

ऐसे सभी व्यक्तियों का दूसरा डोज लगाए जाने का समय आ गया हैै, कलेक्टर सौरभ कुमार ने उनसे भी अपील की है कि वे भी वैक्सीन का दूसरा डोज जरूर लगवा लें।

कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी राजीव पांडे ने बताया कि आज 14 अगस्त को रायपुर जिले के 182 शासकीय टीकाकरण केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीन लगाया जा रहा है। कल 15 अगस्त से जिले के 225 से अधिक केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा।

Back to top button