देश -विदेशवायरलस्लाइडर

संसद में जारी थी बहस…तभी वित्त मंत्री ने गर्लफ्रेंड से पूछा- शादी करोगी…

आपने संसद भवन में सदन की कार्यवाही के दौरान कई सांसदों को सोते या फिर मोबाइल फोन चलाते जरूर देखा होगा लेकिन इटली के संसद में जो एक सांसद और वहां के वित्त मंत्री ने किया उसे जानकर चौंक जाएंगे।

संसद में भूकंप पर अपने भाषण के दौरान ही भावुक होकर उन्होंने अपनी प्रेमिका (गर्लफ्रेंड) को प्रपोज कर दिया और इतना ही नहीं अंगूठी निकाल कर प्रेमिका के सामने शादी का भी प्रस्ताव रख दिया।



अंग्रेजी अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इटली के संसद में सत्र के दौरान वहां के वित्त मंत्री फ्लैवियो डी मुरो (Flavio Di Muro) देश के अलग-अलग हिस्सों में आए भूकंप को लेकर सरकार के कामों की जानकारी दे रहे थे और इस पर बहस भी चल रही थी।

इसी दौरान मुरो ने भाषण देते हुए ही अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और अंगूठी दिखाते हुए पूछा कि एलिसा मुझसे शादी करोगी?
WP-GROUP

यह सुनकर वहां मौजूद सांसद तालियां बजाने लगे और कुछ सांसदों ने उन्हें गले से भी लगा लिया। 33 साल के सांसद और मंत्री मुरो साल 2016 में देश में आए भूकंप पर सरकार के किए गए कामों का ब्यौरा दे रहे थे जिस दौरान उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया।

अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सांसद की प्रेमिका ने भी इस प्रस्ताव को खुशी से स्वीकार करते हुए शादी के लिए हां कर दी।

यह भी देखें : 

आज वृश्चिक राशि में आ रहे हैं बुध, इन 5 राशियों के लिए है खुशखबरी

Back to top button
close